अलीपुरद्वार, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में निर्माणाधीन फालाकाटा-सलसलाबाड़ी हाईवे पर टोटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना मंगलवार सुबह बालुरघाट में हुई। मृत महिला का नाम झरना नाग (40) बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फालाकाटा के दलिमपुर निवासी नाग दंपत्ति अलीपुरद्वार के भाटीबाड़ी इलाके में एक रिश्तेदार के घर से अपने टोटो से लौट रहे थे। झरना का बेटा राणा नाग टोटो चला रहा था। झरना के पति निरंजन नाग भी उनके साथ थे। तभी बालुरघाट में फालाकाटा-सलसलाबाड़ी हाईवे पर टोटो पलट गया। घटना में झरना टोटो के नीचे आ गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे फलाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। इस बीच, घटना के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में सड़क जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवे पर दो पक्के पुलों का काम चल रहा है। माल ढोने वाले डंपर रोज़ाना वहां से गुज़रते है। जिससे सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। पानी जमा होने के कारण हादसा हो रहा है। इधर, खबर मिलते ही फालाकाटा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने आखिरकार जाम हटा लिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
राधा गोविंद विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना में, युवा संसद कार्यक्रम में होंगे शामिल
मप्र में तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय, 10 जिलों को सतर्क रहने की जरूरत
जमीनी विवाद में बेटे ने की सेवा निवृत्त सैनिक की वैन से कुचल कर हत्या
Vice Presidential Election: संजय निरुपम का बड़ा दावा, उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग