बलरामपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के बाद बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. बीते कुछ दिनों की लगातार बारिश के बाद अब तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.
सुबह और रात के समय हवा में ठंडक बढ़ने लगी है. sunday की सुबह शहर में हल्का कोहरा छाया रहा और लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे. दुकानों पर स्वेटर, जैकेट और मफलर की मांग बढ़ गई है. चाय और सूप की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है.
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन
उत्तर दिशा से आने वाली हवाओं ने मौसम में ठिठुरन घोल दी है. शाम होते ही गलियों और बाजारों में सन्नाटा छा जाता है. कई जगहों पर लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचाव शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात के बाद साफ आसमान और ठंडी हवाएं अब सर्दी की शुरुआत का संकेत दे सकती हैं.
स्थानीय निवासी अब सर्दी के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. रामानुजगंज के निवासी सीमा वर्मा ने कहा, दो दिन से लगातार ठंडी हवा चल रही है, अब सुबह बिना स्वेटर निकला नहीं जा रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

बड़े भाईˈ की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

आचार्य चाणक्य की नीतियाँ: जहरीले व्यक्तियों से बचने के उपाय

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒





