अयोध्या, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को को नया ट्रस्टी मिल गया है। स्व.कामेश्वर चौपाल के स्थान पर उन्हीं के समाज से हरदोई के कृष्णमोहन नये न्यासी होंगे। मणिराम छावनी में मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में सहमति बनी ।
इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा संग्रहालय को वास्तविक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने पर काम चल रहा है। सभी सुरक्षा एजेंसियों से विमर्श कर बनाई जा रही लगभग साढ़े तीन किलोमीटर घेराव वाली सुरक्षा दीवाल (बाउंड्री वाल)अपने आप में अनोखी होगी।
आज तीर्थ क्षेत्र की बैठक के पश्चात महामंत्री चम्पत राय ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र से नये जुड़े कृष्ण मोहन लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षित हैं । वर्षों एटामिक एनर्जी के क्षेत्र में काम कर चुके हैं और भारतीय वन सेवा के महाराष्ट्र कैडर से सेवानिवृत्त होकर हरदोई में रहकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। नौ ट्रस्टी बैठक में उपस्थित थे। तीन आनलाइन जुड़े और एक ने पहले ही असमर्थता व्यक्त कर दी थी। महामंत्री ने यह भी बताया कि संग्रहालय में सभी प्रचलित रामायण और प्रभु श्रीराम से सम्बंधित वस्तुएं संसार भर से संग्रहीत की जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
जन समस्याओं और सरकारी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा : लेनिन मोहंती
कांशीराम: भीमराव अंबेडकर के सपनों के सच्चे सिपाही, दलित चेतना की आवाज
पुणे में पहली बार इंटरनेशनल साइकिल रेस, 50 देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
कांग्रेस सांसद ने 'जल जीवन मिशन' के तहत मणिपुर में घोटाले का लगाया आरोप, जांच की मांग
मुंबईः यूके के ट्रेड मिनिस्टर से मिले पीयूष गोयल, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू करने के रोडमैप पर चर्चा की