जोधपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कारण से कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा व गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा तीस सितंबर तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा 6, 13, 20 व 27 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 8, 15, 22 व 29 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा 7, 14., 21 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 8, 15, 22 व 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा व गाड़ी संख्या 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा तीस सितंबर तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जम्मूतवी- फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा व गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा तीस सितंबर तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जम्मूतवी- फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
28 गुना सब्सक्राइब हुआ Snehaa Organics IPO, आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, जानें निवेशकों को मिल सकता है कितना मुनाफा
तीन माह में 30% की गिरावट के बाद BSE के शेयर में फिर हो सकती है खरीदारी, स्टॉक में 100% रिटर्न देने की क्षमता
नदी` में डाला चुंबक तो चिपक गई तिजोरी खोलकर देखा तो चौंक गया युवक जानें फिर क्या हुआ?
Weather update: राजस्थान के 12 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट, नदी, नाले उफान पर, जारी रहेगा बारिश का दौर
Rajasthan: भजनलाल सरकार जनता को राहत देने के लिए उठा रही है ये कदम, सीएम ने दे दिए हैं निर्देश