बरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती ने एक युवक को पैसे न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, वो युवक के घर के बाहर आकर जोरदार हंगामा भी कर रही थी।
ये सब पिछले दो महीनों से चल रहा था। शुक्रवार को फिर युवती युवक की कोठी के बाहर पहुंची और शोर मचाने लगी। तभी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। युवक रामबाग इलाके का रहने वाला है। उसका नाम त्रिजीत अग्रवाल है। त्रिजीत ने पुलिस को बताया कि दो महीनों से युवती उनकी कोठी के बाहर हंगामा कर रही थी। कभी गाली-गलौज करती, कभी धमकी देती तो कभी वीडियो बनाती। युवती की इन हरकतों से पूरा परिवार परेशान और तनाव में था।
15 लाख मांगे नहीं देने पर दी धमकीत्रिजीत के परिवार ने शुरुआत में युवती की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जैसे-जैसे धमकियां बढ़ती गईं, परिवार चिंतित हो गया। त्रिजीत के मुताबिक, वो लगातार रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। त्रिजीत का आरोप है कि 15 लाख रुपये न देने पर युवती रेप केस में फंसाने की बात कह रही थी। वो कहती थी कि कहीं मुंह नहीं दिखा पाओगे। युवती ने कई बार घर में घुसने की भी कोशिश की। इन धमकियों से तंग आकर परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
युवती शुक्रवार दोपहर को फिर चार-पांच लड़कों के साथ कोठी के दरवाजे पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो युवती को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसके साथी भाग निकले। त्रिजीत का कहना है कि युवती का उनसे या उनके परिवार से कोई जान-पहचान नहीं है।
मामले में क्या कहती है पुलिस की जांचइस मामले पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच से पता चला है कि युवती पहले भी दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करा चुकी है। युवती ने कुछ अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल कर पैसे वसूले हैं।
You may also like
अपराधियों ने की फायरिंग, एक की मौत और एक घायल
अमेरिका की इमिग्रेशन रेड से दक्षिण कोरिया में हड़कंप, निवेशकों की चिंता बढ़ी
मप्र सरकार ने छग को दी पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक ट्रेन राहत सामग्री
संस्कृत हमारी विरासत का आधार, इसे संरक्षित करना सबकी जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री साय
पलवल: यमुना में डूबे कबड्डी खिलाड़ी का शव बरामद, गांव में मातम