प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी है। ये आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी, भत्ते और कामकाजी हालातों की पूरी समीक्षा करेगा। खबर सुनते ही कर्मचारियों के मन में सवाल घूमने लगा- आयोग तो बन गया, लेकिन बढ़ी सैलरी कब से मिलेगी? कब लागू होगा? आइए, सवाल-जवाब स्टाइल में हर कन्फ्यूजन दूर करते हैं।
मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये बेहद अहम फैसला है। जनवरी में ही 8वें वेतन आयोग के गठन को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी थी और इतने कम वक्त में आयोग तैयार भी हो गया।”
बढ़ी सैलरी कब से मिलेगी?
सबसे बड़ा सवाल यही है- 8वें वेतन आयोग की बढ़ी सैलरी आखिर कब से खाते में आएगी? आंकड़ों से साफ है कि 7वां वेतन आयोग दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है। इसलिए 8वां आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू माना जाएगा। अभी आयोग बना है और ये 18 महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। रिपोर्ट आने के बाद लागू होगा, लेकिन बढ़ी सैलरी का पैसा 1 जनवरी 2026 से ही मिलेगा। मतलब, अगर 2027 में लागू हुआ तो 1 साल का एरियर मिलेगा, और 2028 में हुआ तो 2 साल का!
आयोग कब होगा पूरी तरह लागू?
सरकार ने आज ही आयोग का गठन कर दिया है। ये एक अस्थायी निकाय है, जो बनने की तारीख से 18 महीने में सिफारिशें सौंपेगा। रिपोर्ट मिलने के बाद कैबिनेट मंजूरी देगी और लागू होने की तारीख तय करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी तरह लागू होने में 2028 तक लग सकता है। अगर कुछ सुझाव पहले फाइनल हो गए तो बीच में भी रिपोर्ट आ सकती है। ये सिफारिशें करीब 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों (डिफेंस सर्विसेज समेत) और 69 लाख पेंशनर्स पर लागू होंगी।
खाते में कब आएगा बढ़ा पैसा?
8वें वेतन आयोग से बढ़ी सैलरी का पैसा शायद 2026 से ही बैंक खाते में आने लगेगा। अगर 1 जनवरी 2028 से लागू हुआ तो जनवरी की सैलरी बढ़ी हुई आएगी और साथ में 2 साल का पूरा एरियर भी क्रेडिट हो जाएगा।
8th Pay Commission में कौन-कौन है शामिल?
- चेयरपर्सन: जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई, सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज
- सदस्य (पार्ट टाइम): पुलक घोष, IIM बैंगलोर के प्रोफेसर
- सदस्य-सचिव: पंकज जैन, मौजूदा पेट्रोलियम सचिव
You may also like

मध्य प्रदेश में किसान हत्याकांड: 9 और आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

क्या है फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे'? जानें इसकी खासियतें!

पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी का राजनीतिक दिवालियापन: रेखा गुप्ता

AUS vs IND 2025: 'किसी को भी उनसे प्रश्न करने की कोई आवश्यकता नहीं' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया शुभमन गिल का समर्थन

कर्नाटक में को-ऑपरेटिव बैंक की वाई-फाई ID बदलकर लिखा 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद', पुलिस पता लगा रही कसूरवार कौन?




