पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने पेंशन के लिए अप्लाई किया और अब सरकार से एक नई मांग रख दी है। राजस्थान के किशनगढ़ से विधायक रह चुके धनखड़ ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। अब उनकी नजर सरकारी बंगले पर है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पेंशन तो मिली, अब बंगले की मांगधनखड़ ने बतौर पूर्व विधायक पेंशन के लिए आवेदन किया था, जिसे हाल ही में राजस्थान विधानसभा ने मंजूरी दे दी। अब उन्हें हर महीने करीब 42 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। लेकिन धनखड़ यहीं नहीं रुके। अब उन्होंने सरकार से अपने लिए एक सरकारी बंगला आवंटित करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह मांग उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के डेढ़ महीने बाद की है।
फार्महाउस में शिफ्ट हुए थे धनखड़उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद धनखड़ पिछले हफ्ते वीपी एन्क्लेव से दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक निजी फार्महाउस में शिफ्ट हुए थे। यह फार्महाउस इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) नेता अभय चौटाला का है। सूत्रों ने बताया कि धनखड़ ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र लिखकर ‘उपयुक्त’ सरकारी आवास की मांग की है।
अभी तक नहीं मिला बंगलासूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने अभी तक धनखड़ को कोई सरकारी बंगला आवंटित नहीं किया है। हालांकि, लुटियन्स दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का टाइप-आठ बंगला तैयार है, जिसे धनखड़ को दिया जा सकता है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला अभी बाकी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर धनखड़ इस बंगले को लेने से मना करते हैं, तो मंत्रालय उनके लिए दूसरा आवास उपलब्ध करा सकता है।
इस्तीफे ने चौंकाया था सबकोधनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस अचानक फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी। अब उनकी नई मांग ने एक बार फिर चर्चाओं को हवा दे दी है। क्या धनखड़ को उनकी पसंद का बंगला मिलेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।
You may also like
Uddhav Meets Raj Thackerey: फिर मिले राज और उद्धव ठाकरे, महाविकास आघाड़ी में शामिल होंगे एमएनएस सुप्रीमो?
Asia Cup: एमएस धोनी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड, टूट पाना नहीं है आसान
Rashifal 11 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, आपका काम होगा आसान, जाने क्या कहता हैं राशिफल
नेपाल में बढ़ती हिंसा के बीच उदयपुर के 34 लोग फंसे! पूर्व पार्षद भी शामिल, सुरक्षित वापसी के लिए सरकार को लगाईं गुहार
SM Trends: 10 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल