Next Story
Newszop

Cricket News : OMG! फ्रांस के बल्लेबाज़ ने T20I में बनाई नई कहानी, रिकॉर्डबुक में दर्ज हुआ नाम

Send Push

Cricket News : क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ अनजान खिलाड़ी ऐसा कमाल कर देते हैं कि पूरी दुनिया की नजरें उन पर टिक जाती हैं. अब ऐसा ही एक करिश्मा फ्रांस के जहीर जहीरी ने कर दिखाया है. फ्रांस के जहीर जहीरी ने टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान नंबर 10 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जहीर जहीरी ने स्वीडन के खिलाफ मैच के दौरान सफल रन चेज करते हुए नाबाद 34 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी.

जहीर जहीरी अब टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले नंबर 10 या उससे नीचले क्रम के बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा करके जहीर ने पाकिस्तान के नसीम शाह और बेल्जियम के सज्जाद अहमदजई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पाकिस्तान के नसीम शाह ने टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ नंबर 10 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 17 रन की पारी खेली थी. वहीं, नंबर 10 पर सफल रन चेज के दौरान बेल्जियम के सज्जाद अहमदजई ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 17 रन बनाए थे.

सफल टी20I लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 10 या उससे नीचे सर्वोच्च स्कोर

34* – जहीर जहीरी (फ्रांस) Vs स्वीडन, 2025
17* – सज्जाद अहमदजई (बेल्जियम) Vs स्विट्जरलैंड, 2024
14* – नसीम शाह (पाकिस्तान) Vs अफगानिस्तान, 2022
14* – जुनैद खान (पुर्तगाल) Vs जिब्राल्टर, 2023
13* – बिलावल भट्टी (पाकिस्तान) Vs जिम्बाब्वे, 2015

2025 वाइकिंग कप में तीसरा स्थान के लिए खेले गए प्ले-ऑफ में शानदार अंदाज में मुकाबला खत्म हुआ. फ्रांस ने स्टॉकहोम के बोटकिर्का क्रिकेट सेंटर में स्वीडन को केवल पांच गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले स्वीडन ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए, जिसके बाद आखिरी ओवर में फ्रांस यह मैच दो विकेट से जीतने में सफल रहा.

जहीर जहीरी ने फ्रांस की ओर से खेलते हुए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 16 गेंद पर 34 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में जहीरी ने 4 चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Loving Newspoint? Download the app now