बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा धूम मचाते रहते हैं। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
पटाखे जलाने पर बागेश्वर बाबा का बयानपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली से ठीक पहले पटाखों को लेकर अपना नजरिया साफ-साफ रखा है। उनका मानना है कि किसी को दूसरों को पटाखों के बारे में सलाह या ज्ञान नहीं बांटना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे लोग बकरीद या ताजिये पर किसी को कुछ नहीं कहते, वैसे ही दिवाली पर भी किसी को मत बताओ कि कितने पटाखे जलाने चाहिए।
बागेश्वर बाबा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्होंने कहा- ‘दीवाली पर सावधानी बरतें और ज्ञान ना पेलें। दूसरे मजहब के लोगों से हमारा यही कहना है कि पटाखों पर अपना ज्ञान ना पेलें… क्योंकि हम ना तो आपकी बकरीद पर ज्ञान पेलते हैं और ना ही हम आपकी ताजिया पर ज्ञान पेलते हैं। तो आप होली दीवाली पर हमें ज्ञान ना पेलें।’
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा- ‘यहां के जो एक्टर्स हैं, उनसे भी हम यही कहेंगे, दीपावली है पटाखे कम जलाने चाहिए… ये बात सही है… प्रदूषण होता है… ये बात सही है… लेकिन प्रदूषण सिर्फ दीपावली पर होता है इस पर अपना ज्ञान ना पेलें… ये हमारी प्रार्थना है। हम तो पटाखे फोड़ेंगे’
View this post on InstagramA post shared by ABP News (@abpnewstv)
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज