दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ लग जाती है, जो पूरे साल कभी नहीं दिखती। ये रेलवे का सबसे व्यस्त मौसम होता है। दीवाली, छठ पूजा और शादियों का सीजन चलने पर शहरों में बसे लोग पूरे परिवार संग घर लौटने को बेताब हो जाते हैं।
यात्रियों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ जाती है कि रेगुलर ट्रेनों में तो सीटें खत्म, स्पेशल ट्रेनों में भी जगह की किल्लत हो जाती है। खासकर दिल्ली से यूपी होते हुए बिहार जाने वाली ट्रेनों के लिए सबसे ज्यादा हलचल मचती है। यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेलवे ने उन रूट्स को चिन्हित किया है, जहां डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।
दिल्ली-पटना रूट पर सबसे ज्यादा ट्रिप्स, वंदे भारत भी दोगुनी!रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए 6 प्रमुख रूट्स चुने हैं, जहां सीटों की भारी मांग रहती है। इसलिए इन पर ढेर सारी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। इन रूट्स में पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर और धनबाद शामिल हैं। इस साल रेलवे ने पिछले साल के मुकाबले त्योहारों के लिए दोगुनी स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान बनाया है। मिसाल के तौर पर, दिल्ली से पटना रूट पर पिछले साल 280 ट्रिप्स थीं, जो अब बढ़ाकर 596 कर दी गई हैं। ऊपर से, पिछले साल सिर्फ एक स्पेशल वंदे भारत चलाई गई थी, इस बार दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलेंगी, जो करीब एक महीने में 65 ट्रिप्स लगाएंगी।
यूपी-बिहार के इन रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनों की भरमारबाकी रूट्स पर भी रेलवे ने कमाल कर दिया है। दिल्ली से समस्तीपुर रूट पर 246 ट्रिप्स, दिल्ली से गया पर 206, दिल्ली से भागलपुर पर 164, दिल्ली से धनबाद पर 144 और दिल्ली से दरभंगा पर 126 ट्रिप्स वाली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। भारतीय रेल पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर और धनबाद के अलावा सहरसा, जयनगर, प्रयागराज, वाराणसी, छपरा जैसे अन्य रूट्स पर भी खूब स्पेशल ट्रेनें चला रही है। मकसद साफ है- ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्फर्म सीट मिले और सफर आरामदायक हो।
You may also like
दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को सौगात, 1.86 करोड़ परिवारों को 1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी का लाभ
अहमदाबाद को मिलेगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, कार्यकारी बोर्ड ने नाम की सिफारिश की
'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' के लिए अहमदाबाद की अनुशंसा का फैसला गर्व का पल: अमित शाह
एआईएमआईएम, एएसपी और एजेपी ने बनाया ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस, जीत का बड़ा दावा
सोनभद्र में 17000 करोड़ की बिजली परियोजना पर रोक, जंगल के 2 लाख पेड़ काटने की थी तैयारी! केंद्र का रेड सिग्नल