मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली घटना! एक मजदूर पिता ने अपनी 19 साल की बेटी आरजू की गला दबाकर हत्या कर दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो तय की गई शादी से इनकार कर रही थी। घटना यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खालापार थाना इलाके में किदवईनगर की है। हत्या के बाद आरोपी पिता खुद थाने पहुंचा और पुलिस को सब कुछ बता दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मौके पर जाकर जांच शुरू की। साथ ही, प्रेम प्रसंग के एंगल से भी तफ्तीश चल रही है।
गुस्से में सोती बेटी पर टूट पड़ा पिता48 साल के गय्यूर मजदूरी के साथ-साथ घर पर ही परचून की छोटी सी दुकान चलाते हैं। शनिवार रात वो थाने पहुंचे और अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल ली। पुलिस की जांच में पता चला कि गय्यूर ने आरजू की शादी सहारनपुर के देवबंद में तय की थी, लेकिन बेटी इससे खुश नहीं थी। पिछले एक हफ्ते से घर में इसी बात पर झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर पिता ने कमरे में सो रही बेटी का गला दबा दिया। जांच से ये भी सामने आया कि पिता को शक था कि आरजू किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
परिवार को इधर-उधर भेज बनाई हत्या की योजनाशनिवार शाम से ही गय्यूर ने इस खौफनाक प्लान को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी पत्नी हाजरा और दूसरी बेटी अलीशा को छत पर भेज दिया। 13 साल के बेटे रिहान को चोकर लाने के बहाने बाहर भेजा, जबकि 9 साल के बेटे अयान को दुकान पर बैठा दिया। सबको हटाने के बाद वो कमरे में गए और सोती हुई आरजू का गला दबाकर मार डाला। इसके बाद पत्नी को छत से बुलाकर सब बताया और फिर थाने चले गए।
दूसरी बेटी की शादी की चल रही थी तैयारीआरोपी ने पुलिस को बताया कि बड़ी बेटी उसकी बात नहीं मान रही थी। शादी के लिए सामान खरीदा जा रहा था, लेकिन वो बार-बार इनकार कर रही थी। घर में दूसरी बेटी का निकाह होना था, लेकिन आरजू का व्यवहार सब कुछ बिगाड़ रहा था।
You may also like
इतने बड़े तपस्वी होकर भी परशुराम जी ने` क्यों काटा अपनी मां का गला? यहां पढ़िए पूरी कथा…
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये` पौधा – मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..
Box Office: 'कांताराः चैप्टर 1' की दहाड़ ने 'जवान' को भी दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई बेहाल
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी