बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के उस विवादित बयान पर जबरदस्त गुस्सा जताया है, जिसमें कहा गया था – ‘मुस्लिम लड़की लाओ, शादी करो, नौकरी पाओ’। मायावती ने इस मामले में फौरन सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मायावती का तीखा हमला, बोलीं – ये घृणित खेल बंद हो!बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ जैसे संकीर्ण और घृणित बयान के साथ यूपी, उत्तराखंड और दूसरे राज्यों में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद वगैरह-वगैरह नफरती नाम दिए जा रहे हैं। कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक और जातिवादी नफरत, वैमनस्य, अशांति, अराजकता फैलाना और लोगों की जान-माल व मजहब को खतरे में डालना – ये शरारती तत्वों का जहरीला और हिंसक खेल है, जो बिल्कुल निंदनीय है!
ऐसे अपराधी, अराजक और असामाजिक लोग सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिए खुली चुनौती और बड़ा खतरा हैं। सरकारों को इन्हें शह देने की बजाय राज्य की करोड़ों जनता के हित और कल्याण को ध्यान में रखते हुए कानून का राज कायम करना चाहिए। जनता और देश के फायदे के लिए ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
लव जिहाद से लेकर धर्मांतरण तक, मायावती ने सबको लपेटा’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता…
— Mayawati (@Mayawati) October 28, 2025
‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले इस ताजा संकीर्ण और घृणित बयान के साथ-साथ यूपी, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद जैसे नफरती नाम देकर और उसके खिलाफ कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशांति, अराजकता फैलाई जा रही है…
You may also like

अगरˈ आपके घर में भी है टूटा आईना तो फौरन फेंक दें, वरना 7 साल के लिए पड़ेगा पछताना﹒

'मार पड़ेगी आज...' हिना खान को पपाराजी ने पुकारा रुबीना दिलैक, 'पति पत्नी और पंगा' से एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल

सास-दादी-नानीˈ डिलीवरी के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू क्यों खिलाती है? वजह चौका देगी﹒

साइबर ठगों के जाल में फंसा इनकम टैक्स ऑफिसर, मैट्रिमोनियल साइट पर की महिला से दोस्ती, गंवाए 44 लाख

भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दूˈ युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में!.




